पंच मंदिर में त्यागमूर्ति भगवान दधीचि के जन्मोत्सव एवं राधाजयंती पर पूजन के साथ हुई महाआरती भगवान दधीचि के घर-घर पूजन की सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य एवं विशेष चित्रे की प्रस्तुति
भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा, ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन, श्री विप्र महासभा, श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ की ओर से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा, राष्ट्रीय मठाधीश ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन, राष्ट्रीय मठाधीश श्री विप्र महासभा, अध्यक्ष श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ) के आगमन में पूजन अनुष्ठान के साथ देव संस्तुति को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करवा लेकर निःशुल्क वितरण का अनुष्ठान जारी है इसी की श्रंखला में 42 पूजन पूजन व 12 चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति स्वामी श्री महेश्वरानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य वेद शास्त्री श्री प्रकाश शर्मा पुजारी शिव शंकर सेवक कथा व्यास विजयशंकर व्यास शशीर दाधीच ओम प्रकाश सोनी शान्तंतला सोनी शती देवी सरस्वती देवी संपत दाधीच आदि के दर्शन में भगवान त्यागमूर्ति दधीचि के जन्मोत्सव एवं राधा जयंती 11 सितंबर 2024 पवित्र दिवस पर पूजन व महाआरती का अनुष्ठान धनी नाथ गिरी मठ पंच मंदिर में हुआवा वैदिक मंत्र चार के साथ पूजन कर महाआरती की गई, अभिमंत्रित भगवान त्यागमूर्ति दधीचि की दिव्य व विशेष चित्र वाली मूर्ति के दर्शन किए गए। संरचना को अभिमंत्रित वास्तु के दिव्य और विशेष अनुष्ठान में अभिमंत्रित किया जा कर मुफ्त पाउडर / उद्योग की जा रही है
भगवान त्यागमूर्ति दधीचि के जन्मोत्सव दिवस पर पूजन एवं महाआरती का विशेष अनुष्ठान के तहत सभी को प्रसाद चढ़ाया गया